Skip to main content

बालों की मजबूती और पोषण के लिए अनानास बेहद फायदेमंद है। लेकिन आपको इसे खाना नहीं बल्कि बालों में लगाना है। अनानास बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है जिससे वे लंबे और मुलायम बनते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे अनानास से बनाए जाने वाले हेयर मास्क और हेयर सीरम और इनके नियमित इस्तेमाल करने के फायदे।

अनानास बालों के स्वास्थ्य के लिए एक बहुत ही फायदेमंद फल है। इसमें मौजूद ब्रोमेलैन सहित, अन्य एंजाइम अधिक मात्रा में पाया जाते हैं, जो प्रोटीन को तोड़कर बालों के स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने और उनके बेहतर विकास में सहायक होते हैं। इसके अलावा, इसमें विटामिन-सी, मैंगनीज और कॉपर भी पाया जाता है, जो बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करने और झड़ने से रोकने में सहायक होते हैं। ऐसे में आप अपने घर पर ही इसे हेयर मास्क, हेयर सिरम, और हेयर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करके अपने बालों को जरूरी पोषण प्रदान कर सकते हैं। तो आइ जानते हैं इनके बारे में।

हेयर मास्क

अनानास और नारियल तेल मास्क

  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 कप अनानास के पेस्ट और इसमें दो चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को वॉश करें।
  • फायदे- बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

अनानास और दही मास्क

  • एक कप अनानास के पेस्ट में आधा कप दही मिक्स करें, और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
  • फायदे- ये हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट करके उन्हें सॉफ्ट बनाता है।

हेयर सीरम

अनानास और विटामिन-ई सीरम

  • आधे कप अनानास के रस में दो छोटे चम्मच विटामिन-ई तेल को मिलाएं और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • फायदे- विटामिन-ई बालों को पोषण देता है और अनानास के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की चमक बढ़ाते हैं।

अनानास और जोजोबा ऑयल सीरम

  • आधे कप अनानास के रस में, दो छोटे चम्मच जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें।
  • फायदे- जोजोबा ऑयल बालों को हाइड्रेट करता हैं 

हेयर स्क्रब

अनानास और ब्राऊन शुगर स्क्रब

  • आधे कप अनानास के पेस्ट में 1/4 कप ब्राऊन शुगर को मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद वॉश कर लें।

अनानास और ओटमील स्क्रब

  • आधे कप अनानास के पेस्ट में 1/4कप ओटमील मिलाएं और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद वॉश कर लें।
  • फायदे- ये स्क्रब स्कैल्प को सॉफ्ट बनाकर इसकी सफाई करता है।