दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के दो चरण पूरे होने के बाद अब मिड एंट्री के जरिए प्रवेश का मौका है। 11 सितंबर को तीसरे चरण की आवंटन सूची जारी होगी। जिन छात्रों के पहले और दूसरे चरण में आवेदन निरस्त हो गए थे वे भी मिड एंट्री के नियमों के अनुसार अपनी विषय-मैपिंग को सही कर पाएंगे और प्राथमिकताओं को एडिट कर सकेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के दो चरण पूरे हो चुके हैं। मिड एंट्री के आवेदन भी पूरे हो गए हैं। 11 सितंबर बुधवार को तीसरे चरण की आवंटन सूची जारी की जाएगी।
इसके साथ ही प्रदर्शन आधारित कार्सों, सीडब्ल्यू, पाठ्येत्तर गतिविधियां, खेल और वार्ड कोटा के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी
15 सितंबर तक करें फीस जमा
डीयू ने कहा है कि छात्र 11 सितंबर से 13 सितंबर शाम 4.59 तक आवंटन स्वीकार कर सकेंगे। कॉलेज 11 सितंबर से 14 सितंबर 4.59 बजे तक आवेदन को सत्यापित कर स्वीकृत करेंगे। 15 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेगी।
69 कॉलेजों की 71,600 सीटों पर होंगे प्रवेश
डीयू में 69 कॉलेजों की 71,600 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय इस वर्ष पांच से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट आवंटन ले रहा है। ऐसे में अगर सीटें खाली रहती हैं तो आगे और स्पॉट राउंड आयोजित किए जा सकते हैं।
45,532 छात्रों ने सीट की फ्रीज
डीयू में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम पोर्टल के जरिये हो रही प्रवेश प्रक्रिया के दो चरणों के बाद 74,300 प्रवेश पूरे हो चुके हैं। इसमें 45,532 छात्रों ने सीट फ्रीज की है।
- Log in to post comments