ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 सितंबर से शुरू होंगे। अभ्यर्थी पंजीकरण 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। 6 से 10 सितंबर तक छात्र च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर पायेंगे। 2nd राउंड का रिजल्ट 13 सितंबर 2024 को जारी होगा।
मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 के दूसरे चरण के लिए आज यानी 5 सितंबर 2024 दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी जाएगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 10 सितंबर 2024 तक पंजीकरण कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mcc.admissions.nic.in पर जाकर किया जा सकेगा।
च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग
रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्टूडेंट्स कल यानी 6 सितंबर से अपनी सीट के लिए च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग कर सकेंगे। इसके लिए लास्ट डेट 10 सितंबर तय की गई है
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी सीट के लिए च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करें और तय प्रोसेसिंग शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि: 5 सितंबर 2024 (दोपहर 12 बजे)
- पंजीकरण करने की लास्ट डेट: 10 सितंबर 2024
- च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग की डेट्स: 6 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक
- प्रॉसेसिंग ऑफ सीट अलॉटमेंट: 11 से 12 सितंबर 2024
- रिजल्ट: 13 सितंबर 2024
- रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग: 14 से 20 सितंबर 2024
- वेरिफिकेशन की तिथि: 21 से 22 सितंबर 2024
इन डेट्स में संपन्न होगा तीसरा एवं चौथा चरण
ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद अंत में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक संपन्न होगी
- Log in to post comments