Independence day 2024: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना और DCP देहात को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
Independence day 2024 देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराया। इसी के तहत गाजियाबाद पुलिस के दो बड़े अधिकारी को राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाने की घोषणा हुई है।
गाजियाबाद:-गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए और डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी को सराहनीय कार्य के लिए इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है।
गृह मंत्रालय की तरफ से की गई घोषणा
पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से दिया जाने वाला उत्कृष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. को डीजी प्लेटिनम, डीसीपी देहात को गोल्ड, एसीपी रजनीश उपाध्याय, एसआई सुनित मलिक और हेड कांस्टेबल विशाल राठी को सिल्वर मेडल की घोषणा की गई है।
इन सभी को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक
इनके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सियाराम, गयाप्रसाद, प्रभात गौड़, किशनपाल, रौदास सिंह, सर्वेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, तिलकराम, बालमुकुंद, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, टिंकल, अनिल कुमार, लोकेश कुमार, श्याम सुंदर गोला, धर्मेंद्र सिंह राठौर, बालकृष्ण, रघुराज सिंह, वेदप्रकाश, ओमवीर सिंह, मुलक सिंह, अवधेश सिंह।
बीरी सिंह, रामवीर सिंह, रविकरन सिंह, रविंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, ओपेंद्र कुमार, धर्मपाल, विनोद कुमार, उमेशचंद सक्सेना, सुनील कुमार, सुरेशपाल, सिंह, शिवकुमार शर्मा, बिजेंद्र पाल, सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए दीपक कुमार यादव, अमित कुमार वर्मा, अमित कुमार संजीव कुमार, वरुणवीर सिंह, तरुण कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, देशबंधु, संदीप कुमार, शम्मी खां, अमित कुमार, संजय सिंह को भी मेडल दिया जाएगा।
- Log in to post comments