Skip to main content

सरयू रॉय: सरयू राय की बढ़ी टेंशन, मैनहर्ट कंपनी ने ठोका 100 करोड़ के मानहानि का दावा; बताई वजह

विधायक सरयू राय के खिलाफ मैनहर्ट कंपनी कंपनी ने एक्शन लिया है। कंपनी ने रांची के सिविल कोर्ट में सरयू के विरुद्ध 100 करोड़ रुपये के मानहानि का दावा करते हुए मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने आवेदन में कहा गया कि सरयू राय कंपनी के मामले को विवादित बनाते हुए बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं। इस कारण कंपनी की छवि खराब हुई है।

रांची:-मैनहर्ट कंपनी ने विधायक सरयू राय के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा करते हुए रांची सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

कंपनी की ओर से दाखिल किए गए आवेदन में कहा गया कि सरयू राय कंपनी के मामले को विवादित बनाते हुए बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं। इससे कंपनी छवि खराब हुई है।

कंपनी का कार्यादेश किया गया निरस्त

ऐसे में अदालत कंपनी को 100 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाए। कंपनी ने दावा किया है कि रांची में वर्ष 2005-06 में सीवरेज-ड्रेनेज के कंसल्टेंसी के संबंध में प्रारंभ से लेकर अंत कर सारे निर्णय कैबिनेट या सक्षम स्तर से लिए गए हैं।

शुरू में यह कार्य ओआरजी कंपनी को दिया गया था, लेकिन उसका कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उस कंपनी का कार्यादेश निरस्त कर दिया गया। सरयू राय ने कंपनी पर शुरू से ही अनेकों बार अलग-अलग आरोप लगाकर मुद्दा उठाते रहे हैं।

इस मामले की दो बार की गई जांच

इस मामले की विभाग और एक्सपर्ट कमेटी ने जांच की। दो बार तत्कालीन महाधिवक्ता ने मंतव्य लिया गया और सारे निर्णय कैबिनेट से लिया गया। इसको लेकर विधानसभा की इंप्लीमेंटेशन कमेटी के चेयरमैन के तौर पर सरयू राय मामले में जांचकर्ता बने।

कमेटी की रिपोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार के उच्चस्तर पर निर्णय लेते हुए मैनहर्ट को काम करने और भुगतान करने का आदेश दिया गया।

कंपनी ने यह भी कहा है कि तत्कालीन सरकार ने सरयू राय के मुताबिक निर्णय नहीं लिया तो मामले को विवादित करते रहे। उन्होंने इस मुद्दे पर किताब लिखकर भी कंपनी की मानहानि की है। इसलिए उनपर केस चलाया ज

News Category

Place