Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट पर मतदान हो रहा है। आज शाम तक पवन सिंह समेत दो केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
Bihar Voting Live 7th Phase : तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने डाला वोट, आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान पदाधिकार की बिगड़ी त
पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईएनडीआईए से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित मैदान में हैं। पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती और भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में हैं। नालंदा से महागठबंधन की तरफ से माले ने पटना के पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को कैंडिडेट बनाया गया है। जहानाबाद से राजद के सुरेन्द्र यादव और जदयू से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मैदान में हैं।आरा से भाजपा से आरके सिंह और माले से सुदामा प्रसाद मैदान में हैं। बक्सर से राजद ने सुधाकर सिंह और भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को उतारा है। काराकाट में पवन सिंह और आरएलएम से उपेन्द्र कुशवाहा व माले ने राजाराम सिंह को उतारा है। सासाराम में भाजपा ने शिवेश राम पर भरोसा जताया है।
आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी
आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नम्बर 8 पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी। बदले गए
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने डाला वोट
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव ने बिहार के पटना में एक मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है।
: जहानाबाद में बुजुर्ग मतदाताओं ने डाला वोट
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अरवल जिले के किंजर में मतदान के लिए पहुंची 101 वर्षीय पानपति देवी। वोटिंग के प्रति यहां काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान
जहानाबाद लोकसभा में 11:00 बजे तक 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नालंदा में 11:00 बजे तक 24.30 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, बक्सर में 11 बजे तक 25.87 प्रतीशत मतदान हुआ है।
1: बुजुर्ग दादी पार्वती देवी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पौत्र
आरा भोजपुर जिले के उदवंतनगर के बुथ सं 77 पर बुजुर्ग दादी पार्वती देवी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पौत्र आशुतोष कुमार।
- Log in to post comments