Skip to main content


 

Dehradun Zoo भीषण गर्मी से देहरादून में इंसान से लेकर जानवर तक हलकान हैं। अलबत्ता दून चिड़ियाघर में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं। 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले देहरादून चिड़ियाघर में दो सींघ वाले हिरण सांभर बारहसिंघा गुलदार बाघ नीलगाय ईमु शुतुरमुर्ग तुर्की मगरमच्छ घड़ियाल और कछुए जैसी विभिन्न पशु प्रजातियां हैं

Image removed.Dehradun Zoo: चिड़ियाघर में बेबस वन्यजीवों को राहत दे रहीं पानी की बौछा

देहरादून : Dehradun Zoo: भीषण गर्मी से देहरादून में इंसान से लेकर जानवर तक हलकान हैं। आसमान से आग बरस रही है और गर्म हवा के झोंके बेहाल कर रहे हैं। इंसान तो राहत पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जानवरों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।

अलबत्ता, दून चिड़ियाघर में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं। यहां वन्यजीवों पर पानी की बौछारें की जा रही हैं। साथ ही जगह-जगह जलकुंड बनाकर पानी भरा गया है। शाकाहारी जीवों के लिए भी खीरा, तरबूज और खरबूज का प्रबंध किया गया है।

News Category