आंधी की वजह से ताजमहल रायल गेट में हो रहे पच्चीकारी का एक पत्थर आकर पर्यटक को लगा। इससे उनकी पीठ में घाव हो गया। दर्द से परेशान पर्यटक को क्विक रिस्पोंस टीम ने ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी पहुंचाया। यहां पर्यटक की प्राथमिक चिकित्सा की गई। आंधी से ताजमहल के उद्यान में लगे तीन पेड़ टूट गए।
ताजमहल में गिरी ये चीज, पर्यटक की पीठ में लगी चोट- दर्द ने किया बुरा हाल; पांच को हीट स्ट्रोक
आगरा। गुरुवार शाम आई आंधी में ताजमहल के रायल गेट की पच्चीकारी का पत्थर निकलकर गिर पड़ा। इससे पर्यटक की पीठ में चोट लग गई। ताजमहल, सिकंदरा, रामबाग, ईदगाह में पेड़ भी टूटे है। सिकंदरा में पेड़ टूटने से पार्किंग की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
महाराष्ट्र के योगेश कुमार गुरुवार शाम ताजमहल देखने आए थे। वह रायल गेट के पास से गुजर रहे थे। आंधी की वजह से रायल गेट में हो रहे पच्चीकारी का एक पत्थर आकर उनको लगा। इससे उनकी पीठ में घाव हो गया। दर्द से परेशान पर्यटक को क्विक रिस्पोंस टीम ने ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी पहुंचाया। यहां पर्यटक की प्राथमिक चिकित्सा की गई। आंधी से ताजमहल के उद्यान में लगे तीन पेड़ टूट गए।
- Log in to post comments