Skip to main content

 

लगातार 5 सत्र से शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार लाल निशान की जगह हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 500 और निफ्टी 143 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं भारतीय करेंसी भी 11 पैसे चढ़कर ट्रेड कर रहा है

Image removed.Share Market Open: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई तेजी

 नई दिल्ली। शुक्रवार के सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बीते 5 सत्र से बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। 4 जून को आने वाले लोकसभा के नतीजों के बाद उम्मीद है कि बाजार में तेजी आएगी। 1 जून 2024 को लोकसभा चुनावे के सातवें चरण की वोटिंग होनी है।

बीएसई सेंसेक्स 500.19 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 74,385.79 अंक पर कारोबार कर रहा था। आज शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 143.80 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 22,632.45 अंक पर पहुंच गया।

News Category