दिल्ली में कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है। आज यानी मंगलवार को भी 70 ट्रेनें लेट चल रही है। वहीं ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले सोमवार को भी कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर दिखा था। आगे देखिए कौन-कौन सी ट्रेनें लेट चल रही हैं।
नई दिल्ली। कोहरे के कारण मंगलवार को भी रेल यात्री परेशान रहे। दिल्ली आने व यहां से जाने वाली 70 ट्रेनें एक से लेकर 20 घंटे तक विलंब से चल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।
बताया गया कि सबसे अधिक परेशानी पूर्व दिशा की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। राजेंद्र नगर विशेष, मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली से रवाना होगी।
5 घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें-
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05577) -20.30 घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219) -पौने नौ घंट
कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस-12.30 घंट
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े नौ घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंटे
बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-पौने छह घंटे
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-छह घंटे
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-पांच घंटे
बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
देरी से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें-
आनंद विहार टर्मिनल-राजेंद्र नगर विशेष (03228)-साढ़े आठ घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284)-आठ घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (05220)-छह घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398)-2.40 घंटे
नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394)- पौने पांच घंटे
नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-4.25
नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस-ढाई घंटे
पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस-2.25 घंटे
सोमवार को भी था ऐसा ही हाल
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की स्थिति बनी रहने के कारण सोमवार सुबह कई ट्रेनों में व्यवधान देखने को मिला, हालांकि कम दृश्यता के बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली जाने वाली अन्य यात्री ट्रेनों में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, पंजाब एक्सप्रेस, आईएनडीपी एनडीएलएस एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सैनिक एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस और हीराकुंड एक्सप्रेस शामिल हैं।
एक्यूआई 483 दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे का कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति और वायु प्रदूषण है। वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर प्लस' स्तर तक गिर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 483 दर्ज किया गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री राहुल ने कहा, "मैं पिछले 6 सालों से दिल्ली में रह रहा हूँ... मैं सरकार से उचित कदम उठाने का आग्रह करता हूँ; सभी की हालत खराब है... पर्यावरण संबंधी कार्रवाई बहुत जल्द की जानी चाहिए..."
एक अन्य यात्री अंकित गूजर ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। गूजर ने कहा, "हमें यहाँ बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हवा प्रदूषित है और साँस लेना मुश्किल है। मैं उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक गाँव में रहता हूँ; वहाँ की हवा बहुत शुद्ध है।"
- Log in to post comments