बरेली क्षेत्र में हाथी दांत तस्करों की लोकेशन मिलने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली के साथ मिलकर सीबीगंज थाना क्षेत्र से तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सवा तीन फीट लंबे दो हाथी दांत बरामद किए गए।
बरेली। वन्य जीव तस्करी रोकने के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को हाथी के दो दांत के साथ गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड एसटीएफ की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के साथ संयुक्त आपरेशन में सफल हुई है।
बताते हैं कि पकड़े गए वन्यजीव तस्कर लंबे समय से हाथी दांत की तस्करी कर रहे थे। उत्तराखंड एसटीएफ को बरेली क्षेत्र में हाथी दांत तस्करों की लोकेशन मिली थी। मंगलवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी एसटीएफ व डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली के साथ संपर्क कर सीबीगंज थाना क्षेत्र से तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सवा तीन फीट लंबे दो हाथी दांत बरामद किए। पकड़े गए तस्कर आदित्य विक्रम निवासी मां वैष्णो कुंज ग्रीन पार्क बरेली, नत्था सिंह निवासी गंगा बेहड़ फार्म, थाना मिगहसन लखीमपुर खीरी और करण सिंह निवासी गली नंबर एक, थाना बारादरी, बरेली हैं।
एसटीएफ कर रही पूछताछ
एसटीएफ की टीम पकड़े गए तस्करों से शिकार किए गए स्थान व समय को लेकर भी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उत्तराखंड एसटीएफ टीम के निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, उत्तर प्रदेश एसटीएफ के उप निरीक्षक राशिद अली समेत पूरी टीम शामिल रही।
- Log in to post comments