Skip to main content

Delhi Traffic Challan: दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान, दो सप्ताह में 6 हजार से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई

एलजी की सख्ती का असर दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर दिख रहा है। दो सप्ताह में 6000 से अधिक वाहनों का चालान किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग के चालान किए गए हैं। वहीं 15 दिन में 1500 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं। एलजी ने बैठकों में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को अलग-अलग टास्क दिए थे।

 नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सख्ती का असर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर दिख रहा है। परिवहन विभाग ने कार्रवाई के तहत गत 15 दिन में 1,500 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं और 6000 से ज्यादा चालान काटे हैं।

उधर, कार्रवाई के नाम पर प्रवर्तन टीमों में लगे कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की उगाही की रकम पहले से बढ़ गई है। एलजी ने बैठकों में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को अलग-अलग तरह के टास्क दिए हैं। त्वरित और दूरगामी परिणाम वाले उपाय अपनाने के लिए कहा है।

जब्त किए जा रहे वाहन

त्वरित के तहत नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं और वाहन जब्त किए जा रहे हैं। वहीं दूरगामी परिणाम वाले उपाय के तहत यातायात से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए तकनीक पर आधारित उपाय तलाशे जा रहे हैं।

अभी तक हुईं बैठकों में एलजी ने बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध ई-रिक्शों, फ्लाईओवरों और मुख्य मार्गों पर रुककर सवारियां भर रहीं प्राइवेट बसों, ओवरलोडिंग वाले व्यावसायिक वाहनों, अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी के बाद से गत पांच अगस्त से परिवहन विभाग ने अभियान शुरू किया है।

नियमों का उल्लंघन करने में 424 बसें भी शामिल

विभाग के अनुसार इस अभियान के तहत पांच अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक कुल 1512 वाहन जब्त किए गए। इनमें क्षमता से अधिक सवारियां थीं। वहीं, परमिट नियमों का उल्लंघन कर रहीं 424 प्राइवेट बसें भी शामिल हैं। बिना पंजीकरण प्लेट के अवैध रूप से चल रहे 500 ई-रिक्शे भी जब्त किए गए हैं।

गलत दिशा में चल रहे और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने को लेकर 174 रजिस्टर्ड ई-रिक्शों को भी जब्त किया गया है। ओवरलोडिंग कर रहे व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 123 बड़े ट्रकों को और 291 टेंपो आदि को जब्त किया गया है।

5 से 17 अगस्त के बीच काटे 6,298 चालान

इसी तरह पांच अगस्त से 17 अगस्त के बीच कुल 6,298 चालान काटे गए हैं। इनमें से 5,612 चालान अवैध पार्किंग के हैं। वहीं, बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के गाड़ी चला रहे 596 लोगों के भी चालान कटे गए हैं। बसों की लेन ड्राइविंग को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रमुख कारिडोर पर टीमें तैनात की गई थीं।

इन टीमों ने लेन का उल्लंघन कर रही डीटीसी की 37 और क्लस्टर स्कीम की 53 बसों के चालान काटे हैं। इस सब के बीच विभाग की इन टीमों पर उगाही के भी आरोप लग रहे हैं।

दूसरे राज्यों के लिए चल रही बसों से संबंधित लोगों का आरोप है कि सभी दस्तावेज पूरे होने पर विभाग की टीमें बसें रोक रही हैं और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है और उगाही की रकम भी पहले से अधिक बढ़ गई है।

News Category