Skip to main content

Haryana Election: जजपा में मची भगदड़ से भाजपा की राह हुई आसान, राज्यसभा चुनाव में जीत लगभग पक्की

हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। वहीं प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की भी घोषणा हो चुकी है। चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में सदस्यों की संख्या के लिहाज से राज्यसभा के इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है।

 चंडीगढ़। हरियाणा में एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की राह आसान हो गई है। हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए 14 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम का एलान हो चुका है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर यह साफ है कि यह सीट भाजपा के पास हर हाल में जाएगी।

2026 तक रहेगा चुने गए सदस्य का कार्यकाल

राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले सदस्य का कार्यकाल वर्ष 2026 तक रहेगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के पांच विधायक अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

निर्वाचन के आधार पर यह विधायक भले ही अभी भी विधानसभा के रिकॉर्ड में जेजेपी के विधायक हैं लेकिन राजनीतिक रूप से यह विधायक राज्यसभा में वोट डालने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। जजपा के दो विधायक पहले से ही भाजपा के साथ चल रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव में मजबूत हुई है भाजपा

विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद पार्टी छोड़ने वाले पांच विधायकों में से तीन विधायकों के बीजेपी में आने की चर्चा है।

यह विडियो भी देखें