Bihar Politics: 'आते हैं वहीं मार देंगे', नीतीश के फेमस विधायक की दादागीरी, JDU नेता को दी जान से मारने की धमकी
अपने कारनामो को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले नीतीश कुमार के फेमस विधायक गोपाल मंडल का एक और कारनामा सामने आया है। गोपाल मंडल पर पार्टी के ही एक नेता ने जान से मारने की धमकी देने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि गोपालमंडल अपने समर्थकों के साथ रात में हथियारों के साथ उनके होटल पहुंच गए थे।
नवगछिया (भागलपुर)। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार जदयू के ही नेता नरेश मंडल ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है।
नरेश मंडल का कहना है कि विधायक गोपाल मंडल ने न सिर्फ उन्हें फोन पर गालियां दीं, बल्कि 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी
इसके साथ ही, विधायक के समर्थकों ने रात में हथियारों के साथ नरेश मंडल को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक गोपाल मंडल ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जदयू नेता नरेश मंडल के मुताबिक, खगड़ा गांव में उनका लाइन होटल है।
क्या है पूरा मामला?
नरेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसी लाइन होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वे रिसीव नहीं कर सके।
रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया, तो विधायक भड़क उठे। फोन पर विधायक ने धमकी दी। जातिसूचक शब्दों के साथ अपशब्द बोलते हुए होटल को उजाड़ने की धमकी दी। विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन सबको बैठाता है, आते हैं, वहीं मार देंगे।
नरेश मंडल ने आगे बताया कि उसी दिन रात के साढ़े 12 बजे के करीब मेरे होटल पर चार हथियारबंद लोग पहुंचे और मेरे सीने पर राइफल सटा दी।
अपशब्द बोलते हुए कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं। तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो।
नरेश मंडल ने बताया कि वे लोग रोड पर खड़ी सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एक बार बोलिए ना साहब, इसका आज खेल खत्म कर देते हैं। इस पर सफारी गाड़ी से हाथ निकालकर एक आदमी बोला, नहीं इसको आज नहीं मारना है।
अजय मंडल के करीबी हैं नरेश मंडल
उल्लेखनीय है कि नरेश मंडल पिछले कई वर्षों से जदयू के सक्रिय सदस्य हैं एवं सांसद अजय मंडल के नजदीकी हैं। उधर, नवगछिया के जदयू जिलाध्यक्ष और गोपाल मंडल के करीबी त्रिपुरारी भारती ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
- Log in to post comments