Skip to main content

अयोध्‍या में चोरी हुईं फैंसी लाइट को लेकर एक्‍शन में सीएम योगी, कहा- वेंडर ही नहीं, आकाओं पर भी होगी कार्रवाई

UP News मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अयोध्‍या में कथित रूप से चोरी हुईं फैंसी लाइट मामले में विपक्ष को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्‍होंने कहा क‍ि अवैध रूप से भुगतान प्राप्त करने के लिए वेंडर ने विपक्षियों से मिलकर यह कृत्य किया है। वेंडर शिकंजे में आ गया है और उसे संरक्षण देने वाले आका भी छोड़े नहीं जाएंगे।

 अयोध्या। रामनगरी में कथित रूप से चोरी हुईं फैंसी लाइट को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आए। मिल्कीपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले के मंच से उन्होंने इस प्रकरण पर विपक्ष को भी कटघरे में खड़ा किया। कहा, अवैध रूप से भुगतान प्राप्त करने के लिए वेंडर ने विपक्षियों से मिलकर यह कृत्य किया है। वेंडर शिकंजे में आ गया है। उसे संरक्षण देने वाले आका भी छोड़े नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहाकि वेंडर को यह लाइट लोकसभा चुनाव से पहले लगाना था। वह नहीं लगा पाया तो विपक्षियों के साथ मिलकर फर्जी भुगतान कराने के लिए चोरी की साजिश रची। वेंडर शिकंजे में आ गया है। जल्द ही उसे संरक्षण देने वाले भी पकड़े जाएंगे। भ्रष्टाचार करके कोई भी बच नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, अब रामनगरी बदल चुकी है। यह देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित कर रही।

विपक्षियों को यह रास नहीं आ रहा तो सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। कहा जा रहा कि अयोध्या की 1300 एकड़ बेशकीमती जमीन तीन बड़े समूहों को आवंटित कर दी गई, जबकि इतनी जमीन ही अब अयोध्या में नहीं बची है। उन्होंने ऐसी न्यूज लिखने व प्रसारित करने वालों पर भी सवाल खड़े किए। कहा, ऐसी फेक न्यूज चलाने से इनकी बुद्धि-विवेक पर भी प्रश्नचिह्न लगते हैं।

कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित

वृहद रोजगार मेले में जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव व अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, एनडी कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के सभी दावेदार, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आइजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर और बड़ी संख्या में युवा, शिक्षक-शिक्षिकाएं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

इन युवाओं को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

वृहद रोजगार मेले में मुख्यमंत्री ने अनमोल कुमार, आदित्य कुमार, स्वाती कुमार भोजवाल, श्वेतांक मिश्र, ज्ञानदीप, अरविंद, दिव्यांशी पांडेय, सलोनी चौरसिया, अमृता वर्मा, अंतिमा वर्मा, अनूप व अंशू यादव को विभिन्न कंपनियों का नियुक्ति पत्र और उज्जवल नायर, श्वेता त्रिपाठी, अरुण आर्य, कविता कोरी, अभिषेक प्रताप सिंह, माया यादव, शिखा सिंह, अनिल कुमार, देवांश गुप्ता व अमन मिश्र को टैबलेट तथा आर्यन, अर्चिता व विनीता मौर्या को अपने हाथों से स्मार्टफोन बांटा।

सीएम ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

वृहद रोजगार मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम आचार्य नरेंद्रदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और चंदन का पौधा रोपा। इसके बाद विभिन्न कंपनियों की ओर से लिए जा रहे युवाओं के साक्षात्कार की जानकारी ली और स्टालों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 75 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिनमें 1095.75 लाख रुपये से कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर पर आंतरिक मार्गो का सुदृढ़ीकरण, 372.80 लाख की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना स्ट्रेंथिंग आफ सीड प्रोसेसिंग यूनिट, 337.80 लाख से फिश फार्म का आधुनिकीकरण, आइसीएआर द्वारा पोषित वित्त पोषित कृषि विज्ञान केन्द्र, सुल्तानपुर पर प्रशासनिक भवन का 151.180 लाख रुपये से निर्माण, विश्वविद्यालय परिसर में 300 लाख के इंटरनेशनल हास्टल का शिलान्यास, 35 करोड़ से बनने वाले आडिटोरियम का शिलान्यास आदि परियोजनाएं प्रमुख रहीं।