
चंडीगढ़ में कोविड से पहली मौत का मामला सामने आया है जिससे प्रशासन में चिंता है। चार दिन पहले लुधियाना के 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज उसकी मृत्यु हो गई। प्रशासन ने लोगों से कोरोना के प्रति सावधान रहने की अपील की है।
चंडीगढ़। शहर में कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती लुधियाना निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मरीज को चार दिन पहले सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों द्वारा हालत में सुधार न होने पर कोविड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार
जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर डॉ. ए.के. अत्रे ने पुष्टि की कि संक्रमित मरीज को तत्काल आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया था, लेकिन गंभीर लक्षणों के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ने कोरोना की आशंका को देखते हुए 10 बिस्तरों की एक विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर ली है।
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोविड की वापसी को लेकर चिंताएं फिर सिर उठा रही हैं। इससे पहले 23 मई को मोहाली में हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वह पंजाब में एक धार्मिक समागम में हिस्सा लेने आई थी।
सतर्कता बढ़ी, कोविड टेस्टिंग तेज
पीजीआई और जीएमसीएच-32 ने कोविड टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है। पीजीआई की विशेषज्ञ डॉ. पीवीएम लक्ष्मी ने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड की अनिश्चित प्रकृति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की है कि खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।
डॉ. लक्ष्मी ने यह भी बताया कि वर्तमान वैक्सीनेशन अभी तक प्रभावी है, लेकिन अगर नया वैरिएंट तेजी से फैलता है तो बूस्टर डोज या नया टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकता है।
- Log in to post comments
- 2 views