
जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen भारत में जल्द ही नई Golf GTI लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाड़ी 26 मई को लॉन्च हो सकती है और सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी। इसमें 2 लीटर का टीएसआई इंजन है जो 265 हॉर्स पावर देगा। Golf GTI में 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये हो सकती है।
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Volkswagen की ओर से कई सेगमेंट में भारत में कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर Volkswagen Golf GTI को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को कब लॉन्च किया जाएगा। किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जाएगा। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इस तारीख को लॉन्च होगी Volkswagen Golf GTI
Volkswagen की ओर से Golf GTI कार को 26 मई को लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को सीमित संख्या में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। पांच मई 2025 से इसके लिए बुकिंग शुरू की गई थी जिसके बाद कई लोगों ने इसे बुक करवाया और निर्माता की ओर से अस्थाई तौर पर बुकिंग को रोक दिया गया है।
कितना दमदार इंजन
Volkswagen Golf GTI में दो लीटर की क्षमता के टीएसआई इंजन मिलेगा। इस इंजन से कार को 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 5.9 सेकेंड का समय लगेगा। दो लीटर के इंजन से कार को 265 हॉर्स पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 7स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलेगा।
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Volkswagen Golf GTI में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, जीटीआई बैजिंग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्हील्स, 45 लीटर की क्षमता के पेट्रोल टैंक को दिया जाएगा।
कितनी मिलेगी सुरक्षा
नई गाड़ी को काफी सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट डिफरेंशियल लॉक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, फ्रंट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
कितनी होगी कीमत
लॉन्च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। निर्माता इसे सीबीयू के तौर पर भारत लाएगी। ऐसे में संभावित एक्स शोरूम कीमत 50 से 60 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। इसका मुकाबला मिनी कूपर जैसी कारों के साथ होगा।
- Log in to post comments
- 2 views