Skip to main content

लखनऊ समाचार

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के लिए राजधानी के हनुमान मन्दिर सजकर तैयार हो गये हैं। मन्दिरों के पास पंडाल बनाने का काम देर रात तक जारी था। भीषण गर्मी में हनुमान मन्दिर आने वाले भक्तों को धूप से बचाने के लिए विशाल पंडाल बनाए गए हैं।

हनुमान मंदिरों के पास प्रसाद की दुकानें तैयार हो गई हैं। प्रसाद की दुकानों पर पर्याप्त प्रसाद की व्यवस्था की गई है। हनुमान सेतु मन्दिर के पास बनी वाहन पार्किंग के पास विशाल पंडाल तैयार किया गया है। बड़े मंगल पर जब सुबह से ही दर्शन के लिए लम्बी-लम्बी लाइनें लगेंगी तो यह पंडाल किसी संजीवनी से कम नहीं लगेंगे। अलीगंज स्थित नया हनुमान मन्दिर में बड़े मंगल की तैयारियां कई दिन से चल रही हैं।

महावीर जी हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के सचिव राजेश पाण्डेय ने बताया कि ज्येष्ठ माह के 5 बड़े मंगल 13, 20 व 27 मई तथा 3 व 10 जून को पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 12 मई की रात्रि 12 बजे से हनुमान जी के दर्शन शुरू हो जायेंगे। दर्शन के लिए सबसे पहले लेटकर परिक्रमा करते हुए आने वाले भक्तों को दर्शन कराया जायेगा। उसके बाद अन्य भक्त दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 13 मई को सुबह 6 बजे आरती होगी। सुबह 8 बजे हनुमान जी को बाल भोग लगाया जायेगा, जिसका प्रसाद वितरण 8.30 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा। दिन में लगने वाले भोग प्रसाद का वितरण पूर्वान्ह 11.30 बजे से शुरू होगा। शाम 4 बजे से शर्बत का प्रसाद वितरित होगा।

हर साल की तरह से इस साल भी ज्येष्ठ माह में 13 मई सहित सभी बड़े मंगलवार को हनुमान जी को स्वर्ण मुकुट धारण कराया जायेगा। इस वर्ष मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए भक्तों को मंदिर में प्रवेश इसी मुख्य द्वार से दिया जायेगा। भक्तों की निकासी के लिए एक नया मार्ग मंदिर के पीछे ही बनाया गया है, जिससे भक्त जहां मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे उसी के निकट वापसी में पहुंच जाएंगे, ऐसी नयी व्यवस्था की गयी है। मुख्य द्वार के पास ही पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां सभी बड़े मंगलवार को छोड़कर बाकी दिनों में भक्तों की चार पहिया एवं दो पहिया पार्किंग में प्रयोग किया जायेगा। मंदिर परिसर स्थित पम्मा सरोबार का नये सिरे से जीर्णोद्धार कराया गया है। बड़े मंगल पर मन्दिर आने वाले भक्त इसे भी देख सकेंगे।

शहर में 348 से अधिक स्थलों पर लगेंगे भंडारे

शहर में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को 348 से अधिक स्थलों पर भंडारों का आयोजन किया जाएगा। सभी 8 जोन में आयोजकों ने नगर निगम में भंडारे के लिए पंजीकरण कराया है। नगर निगम ने प्रमुख हनुमान मंदिरों और भंडारा स्थलों पर सफाई व्यवस्था की तैयारी कर ली है। प्रमुख मंदिरों के आस-पास सफाई, चूना छिड़काव और पेयजल की व्यवस्था की गई है। भंडारा स्थलों पर आयोजन से पहले और समाप्त होने के बाद नगर निगम सफाई कराने के साथ कूड़े का निस्तारण कराएगा। इसके लिए कर्मचारियों की जोनवार ड्यूटी लगा दी गई है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भंडारा आयोजकों से भंडारा जीरो वेस्ट मनाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर का किया निरीक्षण

नगर निगम जोन 3 में सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव और जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी के साथ गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर नालियों में सिल्ट और कचरा पड़ा मिला। जिस पर उन्होंने तत्काल सफाई कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण में सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर संचिता मिश्रा, प्रमोद गौतम और कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध भी उपस्थित थे।

News Category

Place