Skip to main content

पुलिस ने मदरसे में चल रहे बारूद के धंधे का भंडाफोड़ किया है। यहाँ इटली मेड कारतूसों में बारूद भरकर नीरज बवाना गिरोह को सप्लाई किया जा रहा था। इस मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। मदरसे में हाफिज की पढ़ाई करने वाला छात्र इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह पिछले दो साल से कारतूसों की सप्लाई कर रहा था और पुलिस ने 234 कारतूस बरामद किए हैं।

मेरठ। इटली मेड कारतूसों में बारूद भरकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना सठला गांव के मदरसे में हाफिज की पढ़ाई करने वाला छात्र है, जो मदरसे में ही कारतूसों के अंदर बारूद भरकर तैयार कर रहा था। 

उसके बाद दिल्ली के नीरज बवाना गिरोह को कारतूस सप्लाई किए जाते थे। यह गिरोह पिछले दो साल से कारतूसों की सप्लाई करता था। उनके कब्जे से 234 कारतूस बरामद किए है।

यह है पूरा खेल

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लालकुर्ती पुलिस ने छावनी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सठला निवासी शारिब और हैदर खान, मवाना निवासी उवैद खान को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12 बोर के 204 और 315 बोर के 30 कारतूस बरामद किए। मेड इन इटली के यह कारतूस शूटिंग के लिए प्रयोग होते हैं। 

पकड़ा गया शारिब सठला के मदरसे से हाफिज की पढ़ाई कर रहा है। उसने पूछताछ में बताया कि भाई शाकिर और जीजा कदीम निवासी सठला एवं मवाना निवासी डॉक्टर महबूब का बेटा जोनी, उसका साथी अहद उर्फ राजा उर्फ पख्तूनी व भूरा एवं फईम लंगडा शूटिंग के कारतूसों को खोलकर मदरसे में ही उनके अंदर बारूद भरकर तैयार करते थे। 

इसके बाद दिल्ली के नीरज बवाना गिरोह को कारतूसों की सप्लाई दे दी जाती थी। यह कारतूस 50 रुपये में खरीदारी करते थे। उसके बाद बारूद भरकर 150 से 200 रुपये तक प्रति कारतूस की सप्लाई दी जाती थी। यह गिरोह पीछले दो साल से यह काम कर रहा है।

किसी खिलाड़ी से खरीदता था कारतूस

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि अहद उर्फ राजा उर्फ पख्तूनी उक्त शूटिंग के कारतूसों को किसी खिलाड़ी से खरीदारी करता था। शूटिंग खिलाड़ी इटली मेड कारतूसों को वहां से लाकर अहद को प्रति कारतूस 50 रुपये में देता था। 

सठला के मदरसे में कारतूसों में बारूद भरकर उन्हें तैयार किया जाता था। उसके बाद भूरा और जानी कारतूसों को दिल्ली के नीरज बवाना गिरोह को सप्लाई करता था। अहद को पकड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है। 

ताकि पता चल सके कि इटली मेड कारतूस किस खिलाड़ी से खरीदे जाते थे। फिलहाल इस गिरोह के पांच आरोपी शाकिर, कदीम, जोनी, अहद और भूरा फरार चल रहे है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है।

News Category

Place