Skip to main content

Kia Clavis Teaser साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एमपीवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इसे किस सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। किस नाम से एमपीवी आएगी। सोशल मीडिया पर जारी हुए पहले टीजर में क्‍या जानकारी मिल रही है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली वाहन निर्माता Kia की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस नाम से नई एमपीवी को लाने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर जारी हुए पहले टीजर में क्‍या जानकारी सामने आई है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

किआ ला रही नई एमपीवी

किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई एमपीवी को लाने की तैयारी की जा रही है। इस एमपीवी का नाम निर्माता की ओर से सार्वजनिक कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए पहले टीजर में इसके नाम की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक किआ की नई एमपीवी को Kia Clavisनाम से ऑफर (Kia Clavis MPV) किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर मिली क्‍या जानकारी

निर्माता की ओर से एमपीवी के लॉन्‍च से पहले ही सोशल मीडिया पर पहले वीडियो टीजर (Kia new car teaser) को जारी कर दिया है। इस टीजर में गाड़ी के फ्रंट लुक और साइड प्रोफाइल की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही इसके नाम की जानकारी भी इसी वीडियो में दी गई है।

क्‍या होगी खासियत

सोशल मीडिया पर इसके सिल्‍वर रंग की गाड़ी को दिखाया गया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट लुक की झलक भी इसमें मिल रही है। जिसके मुताबिक यह किआ के नए 2.0 डिजाइन वाली कारों की तरह ही होगी। जिसके साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जाएगा। गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से इसे आठ मई को औपचारिक तौर पर पेश किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी।

कितनी हो सकती है कीमत

जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी एमपीवी सेगमेंट में लॉन्‍च की जाएगी। इसमें छह और सात सीटों का विकल्‍प भी दिया जाएगा और कई प्रीमियम फीचर्स को भी दिया जाएगा। ऐसे में इस गाड़ी को कैरेंस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के आस-पास से शुरू की जा सकती है।

किनसे होगा मुकाबला

निर्माता की ओर से इसे प्रीमियम एमपीवी के तौर पर लाया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्‍टा जैसी एमपीवी के साथ ही महिंद्रा स्‍कॉर्पियो एन, XUV 700, एमजी हेक्‍टर प्‍लस, टाटा सफारी जैसी एसयूवी से भी होगा।

News Category