Skip to main content

मेरठ संवाददाता

थाना दौराला क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में जुआ चलने की सूचना पर छापा मारा गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध अविनाश कुमार ने जानकारी दी है। 

एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम और सीओ दौराला ने दादरी स्थित एक होटल पर छापा मारा। पुलिस ने भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर छापा मारा था। जहां से  31 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 17 लाख कैश, 19 लग्जरी गाड़ी, 40 मोबाइल बरामद किए हैं। अंकित समेत कई जुआरी भाग गए।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर, दादरी चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं। अंकित की मां उर्मिला देवी जिला पंचायत के वार्ड 9 से सदस्य हैं।

Place