
गोरखपुर संवाददाता अरुण कुमार
गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक अवास के भूलत पर पिता और पुत्र का शव मिला। पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और बेटा घर पर रहकर उसका ख्याल रखता था।
गोरखपुर-: शाहपुर के पादरी बाजार के बैंक कालोनी में मकान भूतल वाले कमरे में पिता पुत्र का शव मिला। सुबह पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। पिता अवधेश शर्मा 85 और बेटा अश्विनी शर्मा 45 की मिला शव। घर पर द्वितीय फ्लोर पर बड़ा बेटा अरविंद कुमार परिवार के साथ रहते हैं। अश्वनी की पत्नी सूरत में रहती हैं।
पत्नी और बच्चों को छोड़कर अश्वनी पिता के साथ रहता था। पिता को कैंसर था, उनकी देखभाल भी अश्वनी करता था। घटना स्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस अधिकारी आस पास के सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं
- Log in to post comments