Skip to main content

Honda Cars Achieves Milestone 2025 जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से हाल में ही नया कीर्तिमान बनाया गया है। सुरक्षा के मामले में किस तरह का कीर्तिमान बनाया है। किस तरह के सेफ्टी फीचर्स को कंपनी की ओर से अपनी कारों में दिया जाता है। आइए जानते हैं।

देश में बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लाखों लोगों की मौत हो जाती है। सड़कों पर हादसे कम करने के लिए वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। जापानी वाहन निर्माता Honda Cars ने भी सेफ्टी फीचर से जुड़ी नई उपलब्धि को हासिल किया है। किस तरह की उपलब्धि कंपनी ने हासिल (Honda Cars Achieves Milestone 2025) की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हासिल की नई उपलब्धि

भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को अपनी कारों में दिया जाता है। ऐसे ही जापान की वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भी कई सेफ्टी फीचर्स को अपनी कारों मे दिया जाता है। जिससे हादसा होने का खतरा कम हो जाता है। कंपनी ने हाल में ही नई उपलब्धि को हासिल किया है।

ADAS के साथ कारों की बिक्री की उपलब्‍धि हुई हासिल

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑफर किए जाने वाले ADAS के साथ कंपनी की अब तक 50 हजार कारों को खरीदा जा चुका है।

किन कारों में इस सेफ्टी फीचर को किया जाता है ऑफर

कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में तीन कारों की बिक्री की जाती है। इनमें कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Honda Amaze की बिक्री की जाती है। इसके बाद मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में Honda City की बिक्री की जाती है और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में होंडा की ओर से Elevate को लाया जाता है। इन तीनों की कारों में कंपनी की ओर से Honda Sense नाम से ADAS (Advanced driver assistance system) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर (Honda ADAS cars) को दिया जाता है।

इस फीचर के साथ किस कार की सबसे ज्‍यादा मांग

होंडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से ADAS से लैस जिन यूनिट्स की बिक्री की जाती है उनमें सबसे ज्‍यादा मांग Honda City की होती है। इसके बाद Elevate को इस सेफ्टी फीचर के साथ खरीदा जाता है और उसके बाद हाल में ही लॉन्‍च की गई Amaze को पसंद किया जाता है।

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बा

होंडा कार इंडिया में मार्केटिंग और सेल्‍स के उपाध्‍यक्ष कुणाल बहल ने कहा कि भारतीय सड़कों पर 50,000 ADAS-सक्षम वाहनों की उपलब्धि हासिल करना सभी के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उपलब्धि न केवल हमारे वैश्विक सुरक्षा दृष्टिकोण के अनुरूप है, बल्कि उन्नत ड्राइवर सहायता तकनीकों के लिए भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकता और स्वीकृति को भी दर्शाती है। हर दिन, हम सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं में लगातार सुधार करके अपने वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम सभी के लिए एक सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करें।

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

कंपनी की ओर से अपनी कारों में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। इनमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, लेन वॉच कैमरा, ईएसएस, वीएसए, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को तीनों कारों में ऑफर किया जाता है। 

News Category