
लखनऊ सुनील यादव
ट्रेनों के संचालन से लेकर पार्किंग व ट्रैफिक तक विवाद की वजह समेत कई मुद्दों को हल करने के लिए लखनऊ जंक्शन को चारबाग में मिलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। जंक्शन को चारबाग में सम्मिलित कर 'ग्रेटर चारबाग' बनाया जाएगा।
राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रमुख स्टेशन है। वहीं लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का स्टेशन है। दोनों स्टेशन आसपास हैं, लेकिन इनका संचालन अलग-अलग जोन करते हैं। ऐसे में ट्रेनों के संचालन से पार्किंग आदि को लेकर कई विवाद खड़े होते रहे हैं। लिहाजा इस समस्या को निस्तारित करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने पहल की है।
इसके तहत लखनऊ जंक्शन का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे से लेकर उत्तर रेलवे द्वारा कराने की योजना है। हालांकि, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के साथ बैठक व विचार-विमर्श करना बाकी है। दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि एक ही जगह पर होने के बावजूद दोनों स्टेशनों के बीच विवाद रहते हैं। ऐसे में जंक्शन को चारबाग में मिला देने से ग्रेटर चारबाग बन जाएगा। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कैबवे चौड़ीकरण का काम वर्षों तक अटका रहा, जब दोनों मंडलों की कमान एक ही महाप्रबंधक के पास आई तो कैबवे चौड़ीकरण कराया जा सका।
- Log in to post comments