Skip to main content

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने EAGLE टीम का गठन किया है। ये टीम पिछले चुनावों में कथित गड़बड़ियों का विश्लेषण करेगी और आगामी चुनावों पर नजर रखेगी। दरअसल कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर असंतुष्टि जताई थी और चुनाव आयोग से रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। अब पार्टी ने खुद एक पैनल बनाया है जो हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेगा।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'EAGLE' टीम का गठन किया है। यहां 'EAGLE' का मतलब Empowered Action Group of Leaders and Experts है।

ये टीम देश में होने वाले चुनावों के परिणाम और वोटर लिस्ट का विश्लेषण करेगी और इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को देगी। पार्टी का कहना है कि टीम का गठन चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए किया गया है।

कई दिग्गज नेता शामिल

इस टीम में 8 सदस्य शामिल किए गए हैं। अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सपल, नितिन राउत, चल्ला वामशी चंद रेड्डी इसके सदस्य हैं।

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'EAGLE' टीम को सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट से जु़ड़ा मामला सौंपा गया है, जिसकी रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी। इसके बाद पिछले अन्य चुनावों का भी विश्लेषण किया जाएगा और आगामी चुनावों को भी मॉनीटर किया जाएगा।

महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल

  • कांग्रेस कई मौकों पर महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर संदेह जता चुकी है। पार्टी ने वोटों की हेराफेरी, अचानक मतदान बढ़ जाने और ईवीएम की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होने जैसे कई आरोप लगाए थे।
  • बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि देश की चुनाव प्रणाली में एक गंभीर समस्या है और चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि चुनावों में पारदर्शिता हो।

राहुल ने लगाए थे आरोप

महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा था कि कांग्रेस और विपक्ष महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की मतदाता सूची मांग रहे हैं, जिसे चुनाव आयोग उपलब्ध कराने से इंकार कर रहा है। उन्होंने मांग की थी कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर सफाई दे।

राहुल ने 15 जनवरी को पार्टी के नये मुख्यालय के उद्घाटन पर कहा था कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लगभग एक करोड़ मतदाताओं की वृद्धि हुई है, लेकिन चुनाव आयोग विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे रहा है, न ही मतदाताओं की सूची दे रहा है।

News Category