Skip to main content

हिना खान स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने जुलाई 2024 में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी थी तबसे उनका इलाज चल रहा है। हिना की कीमोथेरेपी चल रही है और वो काफी हद तक इससे ठीक हो चुकी हैं। अब कैंसर सर्वाइवर और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने एक्ट्रेस हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस पर ये आरोप लगाया कि हिना ने अपने कैंसर के इलाज की जानकारी गुप्त रखने के लिए डॉक्टर को पैसे दिए थे।

हिना खान ने डॉक्टर को दिए पैसे?

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में रोजलिन खान ने कहा कि डॉ.नाडकर्णी का इस मामले को सार्वजनिक रूप से संबोधित करना यह कारण हो सकता है कि उन्होंने रिश्वत ले रखी हो। रोजलिन खान ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि हिना खान ने अपने डॉक्टर मंदार नंदकर्णी को रिश्वत दी है ताकि वह उनके कैंसर ट्रीटमेंट की डिटेल को छुपाकर रखें।

लोगों को गुमराह किया जा रहा है - रोजलिन

रोजलिन ने कहा, 'यह देखकर हैरानी होती है कि डॉ मंदार नंदकर्णी, जिन्होंने मेरा भी इलाज किया था, वह इस मामले पर खुलकर और स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ रहे हैं। एक डॉक्टर के रूप में, उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह ट्रांसपैरेंट रहें ताकि हर जगह कैंसर के मरीज गुमराह न हों।' उन्होंने डॉक्टर की चुप्पी पर बोलते हुए आगे कहा, "इसमें कुछ गड़बड़ है कि ऑन्कोलॉजिस्ट इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों हैं। यह उनके पेशे के बारे में भी सवाल उठाता है, है ना? हिना अगर इस मामले पर बात करना नहीं चाहती हैं तो डॉक्टर को आगे आकर इस मामले पर बोलना चाहिए।

सर्जरी की बात गलत बताई

हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली, जबकि रोजलिन खान ने खुलासा किया कि आमतौर पर सिंगल मास्टेक्टॉमी सर्जरी में 2 से 3 घंटे तक का समय लगता है और डबल मास्टेक्टॉमी में 5-6 घंटे लंबी सर्जरी होनी चाहिए। रोजलिन का कहना है कि हिना अपनी पॉपुलैरिटी और पैसे का अपने कठिन समय में गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं।

रोजलिन खान ने यह भी बताया कि हिना खान के इलाज के बारे में जानने के लिए उन्होंने खुद डॉक्टर मंदार नंदकर्णी को भी अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

News Category