Skip to main content

ईडी ने राज कुंद्रा के सहयोगियों के घरों पर छापेमारी की और कुशीनगर से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया। पडरौना की राजपूत कालोनी व कुबेरस्थान के कठकुइयां में दो संदिग्धों से 12 घंटे पूछताछ चली। कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम ने मुंबई लखनऊ और प्रयागराज से संयुक्त रूप से छापेमारी की।

कुशीनगर/ लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति उद्योगपति राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई, लखनऊ व प्रयागराज की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को कुशीनगर तथा कानपुर में कुंद्रा के सहयोगियों के घर छापेमारी की। कुशीनगर में पडरौना की राजपूत कालोनी व कुबेरस्थान के कठकुइयां में दो संदिग्धों से 12 घंटे पूछताछ चली।

इनमें से एक साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल श्रीवास्तव को टीम अपने साथ ले गई। कठकुइयां के रोहित चौरसिया को नोटिस जारी कर चार दिसंबर को मुंबई ईडी कार्यालय में तलब किया गया है। टीम उनका मोबाइल फोन साथ ले गई है। कानपुर में ईडी ने श्यामनगर में अरविंद श्रीवास्तव के घर में छापेमारी की।

सिंगापुर में रह रहा अरविंद ही कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस संभालता था। आरोप है, अश्लील फिल्मों की करोड़ों रुपये की काली कमाई खपाने को उसने अपनी पत्नी व पिता के बैंक खातों का प्रयोग किया। पता चला है कि अतुल श्रीवास्तव की कंपनी राज कुंद्रा की सिंगापुर स्थित कंपनी को तकनीकी सलाह देती है। इसके बदले विदेश से उसके खाते में रकम आई है। अतुल ने अपने बैंक खाते से रोहित के खाते में 15 लाख रुपये भेजे हैं

इसकी जानकारी के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे ईडी की टीम पडरौना के राजपूत कालोनी में अतुल के आवास पहुंची। कुबेरस्थान के घोरघटिया के मूल निवासी अतुल श्रीवास्तव गोरखपुर में साफ्टवेयर कंपनी चलाता है। अतुल से करीब 12 घंटे पूछताछ चली। टीम ने माता-पिता से भी कई सवाल पूछे। सभी के मोबाइल खंगालने के साथ बैंक से संबंधित दस्तावेज को टीम ने कब्जे में लिया

इसके अलावा ईडी की एक अन्य टीम कुबेरस्थान के कठकुइयां में रोहित चौरसिया के घर पहुंची। यहां आठ घंटे पूछताछ चली। ईडी ने रोहित का मोबाइल जब्त कर लिया। उसे नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए चार दिसंबर को मुंबई तलब किया गया है।

उधर, कानपुर में जिस अरविंद के घर के छापा पड़ा, वह भी इंजीनियर है। आइआइटी कानपुर से बीटेक करने के बाद वह पत्नी के साथ सिंगापुर में बस गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षाकर्मियों के साथ दो कारों से आई ईडी की चार सदस्यीय टीम ने अरविंद के पिता से घंटों पूछताछ करने के साथ दस्तावेज भी खंगाले।

राज कुंद्रा ठिकानों पर छापे

ईडी ने अश्लील फिल्मों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में शुक्रवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, मुंबई और उत्तर प्रदेश में लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली गई। इनमें कुंद्रा के घर और कार्यालय भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि एजेंसी ने किसी एक परिसर में कुंद्रा से पूछताछ भी की। मई 2022 के मनी लांड्रिंग का यह मामला कुंद्रा और अन्य के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की दो एफआइआर और आरोपपत्रों पर आधारित है।

मामले में कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत दे दी गई थी। कुंद्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का दूसरा मामला है। इस साल की शुरुआत में ईडी ने क्रिप्टो करेंसी मामले में कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी। हालांकि, दंपति को ईडी के इस आदेश के खिलाफ बांबे हाई कोर्ट से राहत मिल गई थी। जांच एजेंसी के अनुसार, आरोपित व्यक्तियों द्वारा अश्लील सामग्री अपलोड करने और स्ट्रीम करने के लिए हाटशाट्स एप का इस्तेमाल किया जा रहा था। कुंद्रा ने दावा किया था कि कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में उनके सक्रिय रूप से शामिल होने का कोई सुबूत नहीं है।

News Category