Skip to main content


 

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से हाल में ही नई Altroz Racer को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई इस प्रीमियम हैचबैक कार को खरीदने में फायदा होगा या फिर प्रीमियम विकल्‍प के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai i20 N-Line एक बेहतर विकल्‍प साबित होगी। आइए जानते हैं

Image removed.Tata Altroz Racer Vs Hyundai i-20 N-Line दोनों में से कौन सी कार है बेहतर। जानें डिटेल।

 नई दिल्‍ली। कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली Tata Motors की ओर से हाल में ही भारतीय बाजार में Altroz Racer को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन को दिया गया है। टाटा की अल्‍ट्रोज रेेसरके मुकाबले Hyundai i-20 N-Line के बीच किस गाड़ी को खरीदना समझदारी हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

टाटा की ओर से अल्‍ट्रोज रेसर में 1.2 लीटर रेवोट्रोन टर्बाचार्ज इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। वहीं हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में आने वाली आई-20 एन लाइन में एक लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन मिलता है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

News Category