Skip to main content

'कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को समीक्षकों से भले ही मिले-जुले रिव्यू मिले हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन एक अच्छी कमाई कर रही है। वीकेंड के बाद वर्किंग डेज पर भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने काफी समय तक खुद को संभाला लेकिन अब गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बदलाव हुआ है।

भूल भुलैया 3 के साथ कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने की कोशिश की है। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन 17 साल के बाद 'मंजुलिका' के किरदार में वापस लौटीं।

फिल्म से माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी जैसे कई नए सितारे इस सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन-करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ टक्कर ली थी।

पहले दिन सिंघम अगेन ने जहां कार्तिक आर्यन की मूवी से ज्यादा कमाए, वहीं बीतते वक्त के साथ भूल भुलैया 3 ने कॉप यूनिवर्स की इस मूवी को कमाई में पीछे छोड़ दिया। बुधवार को शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म का गुरुवार को कैसा हाल रहा और सबको डराने वाली मंजुलिका ने कितने करोड़ की कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:

गुरुवार को भूल भुलैया 3 कर पाई इतनी कमाई

वर्किंग डेज पर भूल भुलैया 3 की गाड़ी बॉक्स ऑफिस पर कभी तेज रफ्तार से दौड़ रही है, तो कभी एकदम ही स्लो डाउन हो रही है। रविवार के बाद जहां सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई ठीकठाक रही और हॉरर कॉमेडी मूवी ने डेढ़ करोड़ के आसपास की कमाई की, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने सिंगल डे पर 2.25 करोड़ तक का बिजनेस किया।

गुरुवार को अब एक बार फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का समीकरण पूरा बदल चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन-विद्या बालन स्टारर इस फिल्म की कमाई रिलीज के 21वें दिन थोड़ी घट गई है और मूवी ने सिंगल डे पर टोटल 1.57 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

21 दिनों में कितना हुआ है भूल भुलैया 3 का कारोबार?

बीते दिन बुधवार तक तकरीबन 257.25 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली मूवी ने 21 दिनों में टोटल 259 करोड़ तक का बिजनेस किया है। इंडिया के साथ-साथ भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई कर रही है। भूल भुलैया 3 का दुनियाभर में टोटल बिजनेस 363.25 करोड़ तक का हुआ है।

भूल भुलैया 3 टोटल कलेक्शन 

वर्ल्डवाइड 

363.25 करोड़ रुपए

इंडिया नेट 

259 करोड़ रुपए

ओवरसीज 

78 करोड़ रुपए

सिंगल डे 

1.57 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि साल 2023 हिंदी फिल्मों के लिए काफी बेहतरीन रहा था। जवान से लेकर पठान और एनिमल जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।

उम्मीद थी कि साल 2024 की शुरुआत भी कुछ धमाकेदार तरीके से होगी, लेकिन ये साल अपने अंत पर आ चुका है और बॉक्स ऑफिस के मायनों से ये साल फिल्मों के लिए मिला-जुला सा रहा है।

News Category