भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। रोहित ब्रिगेड ने स्टेडियम के पास ही बने प्रैक्टिस ग्राउंड पर खूब पसीने बहाए हैं।
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेव
दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून, यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को एक ही बार हरा पाया है, जबकि भारत ने 6 बार धूल चटाई है। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं।
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज किया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने भी कुछ दर्शनीय शॉट खेले। इससे पहले गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने दमदार प्रदर्शन किया
- Log in to post comments