अवध में बुधवार देर रात आई आंधी-पानी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। बिजली के पोल पर पेड़ों के गिरने से हजारों गांवों की बिजली गुल हो गई जिससे कई जगह आवागमन ठप रहा। तेज हवा से किसानों के आम व केले की फसल को भी नुकसान हुआ ।
Lucknow Weather: अवध में आंधी-पानी से पांच की मौत, पेड़ गिरने से दबी कार; हजारों गांवों की बिजली गुल
लखनऊ। अवध में बुधवार देर रात आई आंधी-पानी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। बिजली के पोल पर पेड़ों के गिरने से हजारों गांवों की बिजली गुल हो गई, जिससे कई जगह आवागमन ठप रहा। तेज हवा से किसानों के आम व केले की फसल को भी नुकसान हुआ। सीतापुर में खैराबाद के नेरपुर निवासी छात्र मोनू की टिनशेड व अटरिया के त्रिलोक पुर मजरा जयपालपुर में दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर कन्हैयालाल की मौत हो गई।
बाराबंकी के विशुनपुर में टिन शेड के नीचे लेटी महिला के ऊपर पिलर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हरदोई जिले के अतरौली के ग्राम सांडा दखिलौल स्थित पारस ईंट भट्ठे पर टिन शेड में लगा लोहे का एंगल चारपाई पर सो रहे ग्राम बसहिया के जेसीबी चालक पुष्पेंद्र यादव के सिर में घुस गया, जिससे पुष्पेंद्र की मौत हो गई। बहराइच के महसी में मुर्गी फार्म का छप्पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई।P
- Log in to post comments