Skip to main content

राज्य सरकार ने सरयू नदी के उत्तर गोंडा जिले में रिग रोड बनाने का निर्णय दो वर्ष पहले किया था। इस रिंग रोड से नवाबगंज के माझा क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी। रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अब किसानों को ऑनलाइन भूमि राशि पोर्टल से किया जाएगा। अभी तक बैंक के माध्यम से मुआवजा दिया जाता था।

 गोंडा। अयोध्या व गोंडा जिले की सीमा पर रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अब किसानों को ऑनलाइन भूमि राशि पोर्टल से किया जाएगा। अभी तक बैंक के माध्यम से मुआवजा दिया जाता था। 11 गांवों के किसानों से 100 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अभी किसानों के 42 करोड़ रुपये की बकायेदारी है।

अयोध्या को विकसित कर अंतर राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाने के लिए तत्पर राज्य सरकार ने सरयू नदी के उत्तर गोंडा जिले में रिग रोड बनाने का निर्णय दो वर्ष पहले किया था। इस रिंग रोड से नवाबगंज के माझा क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।

र‍िंग रोड बनने से जलभराव की समस्या से म‍िलेगी निजात

रिंग रोड बनने से जहां एक तरफ जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं, व्यावसायिक विकास भी तेज होगा। इस रिग रोड के निर्माण से आवागमन के लिए एक नया मार्ग भी सुलभ होगा। इसके साथ ही पुराने पुल पर यातायात का लोड भी कम होगा। अयोध्या में मेला के दौरान लगने वाले भीषण जाम से भी राहत मिलेगी। जिले के 63 राजस्व गांवों को अयोध्या प्राधिकरण में शामिल किया गया है।

30.400 किलोमीटर होगी र‍िंग रोड की लंबा

भारतीय राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण (एनएचएआई) की रायबरेली इकाई ने रिंग रोड बनाने की तैयारी की थी। रिंग रोड की लंबाई 30.400 किलोमीटर होगी। यह रिंग रोड गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन मार्ग के महेशपुर गांव से होते हुए अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक के मंगलसी गांव के पास सरयू नदी पर पुल बनाकर हाईवे से जोड़ दी जाएगी।

इन गांवों से गुजरेगी रिंग रोड

दुर्गागंज, दुल्लापुर, माझाराठ, जैतपुर, महंगूपुर, तुलसीपुर माझा, चौखड़िया, साखीपुर, दत्तनगर, गोकुला समेत 11 गांवों से गुजरेगी। रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि किसानों से अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। 100 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होने का दावा किया जा रहा है। 157 करोड़ के सापेक्ष 115 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जबकि, 42 करोड़ रुपये की बकायेदारी है।

नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया क‍ि गोंडा-अयोध्या जिले की सीमा पर रिंग रोड निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। अब किसानों को मुआवजे का भुगतान भूमि राशि पोर्टल से होगा, इसके लिए किसानों का डाटा फीड किया गया है। जल्द भुगतान होने की उम्मीद है।

News Category