होंडा कारों की बिक्री अक्टूबर 2024 में साल-दर-साल और मासिक आधार पर सभी स्तरों पर गिरावट देखने के लिए मिली है। वहीं निर्यात में साल-दर-साल की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 5546 यूनिट की बिक्री की है। HCIL ने साल-दर-साल 41% की भारी गिरावट देखने के लिए मिली है।
Honda Cars की बिक्री अक्टूबर 2024 में सालाना और मासिक दोनों में सभी जगहों पर गिरावट देखने के लिए मिली है। फेस्टिव सीजन को लेकर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की अक्टूबर 2024 के महीने में अच्छी बिक्री होने की संभावना थी। इसके बावजूद गाड़ियों की बिक्री में ज्यादा बढोतरी देखने के लिए नहीं मिली, बल्कि उल्टे बिक्री में गिरावट हुई है। आइए जानते हैं कि अक्टूबर 2024 में बिक्री के संबंध में कंपनी का कैसा हाल रहा।
Honda Cars Sales October 2024: कैसी रही बिक्री
- एक समय था जब होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की एंट्री लेवल कार से लेकर प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री में कंपनी अक्सर बढ़ोतरी देखने के लिए मिलती थी। अक्टबूर 2024 में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड का बिक्री प्रदर्शन अक्टूबर 2023 और सितंबर 2024 में गाड़ियों की बिक्री कम रही।
- कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दिया था। ऑफर के बावजूद होंडा कारों को बहुत ज्यादा अधिक ग्राहक नहीं मिले है।
- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 5,546 यूनिट की बिक्री की है। सितंबर 2023 में बेची गई 9,400 इकाइयों की तुलना में, HCIL ने साल-दर-साल 41% की भारी गिरावट देखने के लिए मिली है।
- सितंबर 2024 में बेची गई 5,675 इकाइयों की तुलना में, अक्टूबर 2024 में HCIL की 5,546 इकाइयों की बिक्री में 2.27% की मासिक गिरावट देखने के लिए मिली है।
Honda Cars Sales October 2024: निर्यात
- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की गाड़ियों की निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कुल 4,534 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो अक्टूबर 2023 में 3,683 यूनिट्स के मुकाबले 23.11% बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।
- होंडा ने सितंबर 2024 में 5,236 यूनिट्स शिप कीं, जिसके परिणामस्वरूप निर्यात में 13.41% MoM गिरावट देखने के लिए मिली है।
- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने 10,080 यूनिट्स को बाहर निकाला और 22.95% YoY गिरावट हुई है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और बिक्री उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा कि अक्टूबर में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, धनतेरस और दिवाली के साथ-साथ त्योहारी बिक्री की गति ने डीलरशिप पर ग्राहकों की डिलीवरी में मजबूत योगदान दिया।
- Log in to post comments