साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से दुनियाभर में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफ रोडिंग Pickup Truck के तौर पर Kia Tasman को पेश कर दिया गया है। सबसे पहले इसे किन देशों में लॉन्च किया जाएगा। क्या इसे भारतीय बाजार में भी कंपनी लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं।
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors कई बेहतरीन कारों, एमपीवी और एसयूवी को दुनिया के कई देशों में ऑफर करती है। कंपनी की ओर से पहले Pickup Truck के तौर पर Kia Tasman को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है। किस तरह की क्षमता के साथ पिक-अप ट्रक को पेश किया गया है। क्या इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पेश हुआ Kia Tasman पिक-अप ट्रक
ऑफ रोडिंग को पसंद करने वालों के लिए Kia की ओर से भी नए विकल्प के तौर पर Kia Tasman पिक-अप ट्रक को पेश कर दिया गया है।
क्या है खासियत
किआ की ओर से इस ट्रक को मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 17 इंच ग्लॉस ब्लैक ऑल टैरेन टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के टायर का विकल्प भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एचवीएसी कंट्रोल के लिए पांच इंच की स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, बड़ी फोल्डिंग कंसोल टेबल, ड्यूल वायरलैस चार्जिंग की सुविधा, ADAS, लेन कीप असिस्ट, रिमोट पार्किंग असिस्ट, ऑल ड्राइव क्षमता के साथ ही 800 एमएम वॉटर वेडिंग कैपेसिटी जैसी कई खासियत इसमें दी गई हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसमें कुल तीन इंजन के विकल्प दिए गए हैं। पहले विकल्प के तौर पर 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंंजन दिया गया है। जिससे इसे 210 हॉर्स पावर और 441 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसमें एक और इंजन का विकल्प दिया गया है तीसरे इंजन के तौर पर इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे इसे 281 हॉर्स पावर और 421 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। एसयूवी में 6स्पीड मैनुअल और 8स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
कितनी है लंबाई-चौड़ाई
किआ के इस पिक-अप ट्रक की लंबाई 5410 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1930 एमएम, ऊंचाई 1920 एमएम और व्हीलबेस को 3270 एमएम रखा गया है। बॉडी ऑन फ्रेम पर बनाए गए इस ट्रक को सिंगल, डबल, स्पोर्ट्स और लैडर रैक के विकल्प के साथ ऑफर किया जाएगा।
किन देशों में सबसे पहले मिलेगा ट्रक
कंपनी की ओर से इसे ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया है। लेकिन इसे सबसे पहले कुछ ही देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, मिडल ईस्ट देशों में लाया जाएगा। भारतीय बाजार में फिलहाल इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि जिस तरह से टोयोटा Hilux और Isuzu V-Cross जैसे विकल्पों की मांग में बढ़ोतरी होगी तब किआ भी इसे भारत ला सकती है।
- Log in to post comments