दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम धमाके के बाद अब देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मेल में लिखा था कि सभी सीआरपीएफ के स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा।
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में रविवार को बम ब्लास्ट के बाद मंगलवार को देशभर के सभी सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। इस मेल में लिखा था कि देशभर के सभी सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ा देंगे।
मेल मिलते ही जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि यह मेल फेक है।
- Log in to post comments