Skip to main content

चंडीगढ़ में लोग गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर खरीदने के शौकीन हैं। लोगों में फैंसी नंबर खरीदने का ऐसा शौक है कि वे इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी कराई गई नीलामी में फैंसी नंबरों से 22679000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। फैंसी नंबरों की नीलामी में सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर 16.5 लाख रुपये में बिका।

चंडीगढ़। शहर में फैंसी और वीआईपी नंबर खरीदने का काफी क्रेज है।शहरवासियों में अपनी लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की चाहत रहती है। इसके लिए वह पैसे की भी परवाह नहीं करते हैं। सोमवार को हुई ई नीलामी के तहत सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर 16 लाख 50 हजार रुपये में बिका है। जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक राशि पर दस लाख रुपये में नंबर नीलाम हुआ है। यह नंबर सीएच01-सीडब्लयू- 0009 नंबर रहा है।

नंबरों की नीलामी कर मिला 2,26,79,000 रुपये का राजस्व

रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक वाहन नंबर 0001 से 9999 तक नई सीरीज सीएच 01-सीडब्लयू के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चाइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज के बचे हुए फैंसी और स्पेशल नंबरों की ई-नीलामी की है, जिसमें कुल 489 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है। जिन्हें बेचकर 2,26,79,000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है।