Skip to main content

Delhi News: हर्ष विहार इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शजर और शाह आलम के तौर पर हुई है। घर वालों ने कई बार कॉल किया लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो उन्हें किसी अनहोनी को अंदेशा हुआ। बाद में अगले दिन पुलिस ने घर जाकर घटना की सूचना दी। अब परिवार में कोहराम है।

 पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शजर व शाह आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।

मृतक के परिवार में माता-पिता और कई सदस्य

शाह आलम अपने परिवार के साथ शालीमार गार्डन में रहते थे। परिवार में माता-पिता व कई सदस्य है। स्वजन ने बताया कि दोनों भाई रविवार दोपहर घर से घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात तक वह घर नहीं लौटे, कई बार काल करने पर फोन नहीं उठाया

सोमवार सुबह पुलिस घर पर पहुंची और हादसे की सूचना दी। जिला पुलिस उपायुक्त डा. जाय टिर्की ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना मिली की मीत नगर सबोली फाटक के पास दो युवकों के शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुसिस मौके पर पहुंच गई।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोघो

पुलिस (Delhi Police) ने दोनों युवकों को घायल हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक युवक के पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। जिस तरह से उन्हें चोटे लगी है, उससे आशंका है कि ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।


 

News Category