यूपी में ही रहते थे जामताड़ा गैंग के दो ठग, 29 बैंक खातों से तीन करोड़ निकाले… एक सुराग ने भेजा जेल
पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है जो झारखंड के जामताड़ा के गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने फर्जी नाम और पते पर 29 बैंक खाते खुलवाकर 2.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। पुलिस ने उनके पास से कई आधार कार्ड बैंक खातों के दस्तावेज एटीएम कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की है।
आजमगढ़। पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा निवासी दाऊद और जमीरुद्दीन अंसारी के गैंग से जुड़े दो आरोपियों को फर्जी नाम, पते पर 29 बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी के 2.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार दोनों आरोपी आजमगढ़ के ही निवासी हैं। इनके पास से पांच आधार कार्ड, एक आधार कार्ड की छायाप्रति, 29 बैंक खातों के दस्तावेज, पांच एटीएम कार्ड, दो एटीएम किट डॉक्यूमेंट, एक ई-श्रम कार्ड बरामद हुआ है।
एटीएम से निकालते हैं पैसा
दोनों ने इन 29 खातों से 2.74 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। साइबर क्राइम थाना को 25 अगस्त को शिकायत मिली थी कि आजमगढ़ के कुछ व्यक्ति झारखंड के जामताड़ा के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी पते पर खाते खुलवाते हैं और साइबर ठगी का पैसा इन खातों में मंगवाते हैं। इसके बाद पूरा पैसा एटीएम से निकालकर कमीशन का 25 प्रतिशत रख लेते हैं और शेष रकम जामताड़ा गैंग के विभिन्न बैंक खातों में भेज देते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) शुभम अग्रवाल की अगुआई में साइबर क्राइम टीम ने लोकेशन के आधार पर मो. फैसल व कुलदीप गौतम को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह का सरगना दाऊद व जमीरुद्दीन अंसारी को बताया।
यह विडियो भी देखें
गरीबों को बनाते थे निशाना
आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को तीन से चार हजार रुपये देकर उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे। आधार कार्ड नंबर लेकर फर्जी नाम, पता और अपने फोन नंबर वाली फर्जी आधार कार्ड की कॉपी बनवाते थे। इसके आधार पर बैंकों में खाता खुलवाते थे।
- Log in to post comments