16 अगस्त को आएगी Lamborghini की नई सुपरकार, करेगी Huracan को रिप्लेस
दुनियाभर में अपनी सुपरकार के लिए अलग पहचान बनाने वाली Lamborghini जल्द ही नई कार को पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 अगस्त को कंपनी की ओर से नई गाड़ी को ग्लोबल स्तर पर पेश किया जा सकता है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं और कितना दमदार इंजन होगा। आइए जानते हैं।
इटली की सुपरकार निर्माता Lamborghini की ओर से 16 अगस्त को नई कार को पेश किया जाएगा। इस कार में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितना दमदार इंजन मिल सकता है। भारत में कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पेश होगी नई Lamborghini
लैम्बॉर्गिनी की ओर से भारतीय बाजार में नई कार को ग्लोबल स्तर पर पेश करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 अगस्त को इस सुपरकार को पेश किया जा सकता है। जिसमें हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाएगा। यह कंपनी की तीसरी कार होगी जिसमें हाइब्रिड तकनीक को दिया जाएगा।
Huracan को करेगी रिप्लेस
जानकारी के मुताबिक नई सुपरकार का नाम टेमेरारियो हो सकता है और यह कार मौजूदा Lamborghini Huracan को रिप्लेस करेगी। टेमेरारियो में Huracan और Reveluto जैसी कारों की खासियतों को दिया जाएगा। पेश करने से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
अलग होगा डिजाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सुपरकार में मौजूदा कारों के मुकाबले ज्यादा पतली हेडलाइट्स को दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर दिया जाएगा। फ्रंट में बंपर के नीचे हेक्सागन एलईडी डीआरएल दी जा सकती हैं। कार में नया सिंगल एग्जॉस्ट भी दिया जा सकता है जिसे पीछे की ओर इंजन से जोड़ा जाएगा।
दमदार होगा इंजन
लैम्बॉर्गिनी की नई सुपरकार में हाइब्रिड तकनीक के साथ ही नया चार लीटर का ट्विन टर्बो वी-8 इंंजन मिल सकता है। जिससे इसे 789 बीएचपी के आस-पास की पावर और 700 से 730 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसके साथ इसमें 8स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।
भारत में होगी लॉन्च
फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में ग्लोबल स्तर पर पेश किए जाने के बाद इसे भारतीय बा
- Log in to post comments