Skip to main content

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट धीरे धीरे ही सही मगर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 11 करोड़ के आस पास तक की कमाई की थी। अब फिल्म जल्द ही दूसरा हफ्ता पूरा करने वाली है। आइए बताते हैं गोधरा रेल हादसे पर बनीं फिल्म ने 11वें दिन तक कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

निर्देशक धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हर तरफ चर्चा में बनीं हुई है। 2002 में हुए गोधरा रेल हादसे से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर मूवी का ये दूसरा हफ्ता है। पहले हफ्ते में इसने 11.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। मूवी मे दिखाए गंभीर मुद्दे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये कमाई के लिहाज से नया मुकाम हासिल करेगी मगर ऐसा होते दिख नहीं रहा है।

11वें दिन बदहाली की तरफ बढ़ी द साबरमती रिपोर्ट

सैकनिल्क.डॉट कॉम की रिपोर्ट देखें तो पिछले हफ्ते के ट्रेक रिकॉर्ड के अनुसार, मूवी ने काफी ठीक ठाक कमाई की थी। इसके साथ ही कई स्टेट्स में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर देखा जाएगा।

लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते इसका जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। सेकेंड संडे और मंडे 'साबरमती एक्सप्रेस' के इंजन ठंडे पड़ते दिख रहे हैं।

धीमे धीमे खिसक रही विक्रांत मैसी की फिल्म

स्लो स्पीड से रेंग रही मूवी ने रिलीज के 11 दिनों में 20.40 करोड़ की कमाई का मार्क टच किया है। इस स्पीड से मेकर्स को बजट निकालने के लिए बड़ी ही मुश्किल होने वाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें और 12वें दिन फिल्म ने केवल लाखों का कलेक्शन किया है

इसके अलावा जल्द ही थिएटर में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये देखना होगा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' खुद को बॉक्स ऑफिस की रेस में बनाए रख पाती है या नहीं।

क्या है साबरमती रिपोर्ट की स्टोरी?

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में तैयार हुई द साबरमती रिपोर्ट को 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज किया गया था। कई तरह के विवादों के बीच इसने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले थे।

इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जो साल 2002 में गुजरात में स्थित गोधरा की तस्वीर दिखाने की कोशिश करती है। 22 साल पहले में गुजरात के गोधरा ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान चली गई थी। इस पूरी घटना पर में मीडिया का क्या रोल रहा था यह इस फिल्म का कोर है। 

News Category