Himachal Weather Update: हिमाचल में 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, 200 से अधिक सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश की आफत से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश और बाढ़ की आशंका व्यक्त किया है। मानसून की इस आफत से हिमाचल को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। वहीं बारिश की तबाही से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
शिमला। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अगस्त तक भारी वर्षा और कई स्थानों पर बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। बुधवार को कांगड़ा, ऊना, सोलन, शिमला और सिरमौर जिला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका है। मंगलवार को वर्षा के कारण तीन मकानों को नुकसान हुआ है। 212 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।
राज्य को हो चुका है करोड़ों का नुकसान
मंगलवार को धर्मशाला में 51, कांगड़ा में 30, बजौरा में 4.5, बिलासपुर में चार, सोलन और शिमला में 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
मां कल्पना के बाद बेटे आदविक का शव मिला
31 जुलाई की रात रामपुर के समेज के लोगों के लिए काल बनकर आई थी। बादल फटने के बाद आई बाढ़ से लापता हुए 33 लोगों में से 17 के शव मिल गए हैं।
समेज त्रासदी में लापता कल्पना के शव के बाद मंगलवार को उसके चार वर्षीय बेटे आदविक का शव सतलुज नदी के किनारे दत्तनगर पुल के समीप बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त बच्चे की मौसी एवं नाना ने की है।
- Log in to post comments