Skip to main content

Nainital में लाल-नीली बत्ती लगे वाहन में घूम रहे थे महाराष्ट्र के पर्यटक, पुलिस लगी पीछे; रंग में पड़ा भंग

Nainital News घूमने के लिए महाराष्ट्र से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को लाल- नीली बत्ती लगे वाहन से सैर सपाटा करना महंगा पड़ गया। जब पुलिस ने उनसे लाल-नीली बत्ती को लेकर पूछा तो वाहन स्वामी ने स्वयं को महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भांजा बताया। अंबेडकर नगर ठाणे महाराष्ट्र निवासी दीप मोरे के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

 नैनीताल:- घूमने के लिए महाराष्ट्र से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को लाल- नीली बत्ती लगे वाहन से सैर सपाटा करना महंगा पड़ गया। मल्लीताल कोतवाली के समीप पुलिस ने पर्यटकों का वाहन रोक लिया। जब लाल-नीली बत्ती को लेकर पूछा तो वाहन स्वामी ने स्वयं को महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भांजा बताया।

मगर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, लाल-नीली बत्ती को उतार उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर दी।  मंगलवार को एसआइ प्रियंका मौर्य मल्लीताल कोतवाली के समीप चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां से जा रहे लाल-नीली बत्ती लगे वाहन को उन्होंने रोक लिया।

इस बीच वाहन सवार एक युवक महाराष्ट्र के बड़े नेता का भांजा होने की बात कहकर पुलिस को प्रभाव में लेने की कोशिश करने लगा। मगर एसआइ ने उनकी एक नहीं सुनी। प्रियंका मौर्य ने बताया कि अंबेडकर नगर ठाणे महाराष्ट्र निवासी दीप मोरे के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया

काठगोदाम से हल्द्वानी तक जाम, रेंगते रहे वाहन

हल्द्वानी में नरीमन तिराहे से तिकोनिया तक रूट डायवर्जन होने के कारण मंगलवार को वाहन चालकों समेत राहगीरों ने खासी मुसीबत झेली। तंग गलियों में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगता रहा। वाहन इंच-दर-इंच आगे बढ़ते हुए गंतव्य की ओर निकले। हल्द्वानी में मार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसलिए लंबे समय से अलग-अलग जगहों पर पेड़ों का कटान व बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का काम हो रहा है।

स्थानीय लोगों व पर्यटकों को इससे कोई परेशानी न हो, इसलिए पुलिस रूट डायवर्जन प्लान लागू कर रही है। मगर तंग गलियों से गुजरते ही वाहन चालकों जाम में फंसना पड़ रहा है। मंगलवार को काठगोदाम से लेकर तिकोनिया तक वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एक तो लंबा रूट और दूसरा जाम। कदम-कदम पर जाम की स्थिति रही। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद जाम से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। सबसे अधिक जाम काठगोदाम में देखने के मिला। कई पर्यटक वाहन जाम में फंसे रहे। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि वाहनों का दबाव बढ़ने और रूट डायवर्जन की वजह से जाम की स्थिति बनी थी लेकिन इसे जल्द ही सुचारु कर लिया गया।

विरोध की आशंका से नहीं काटा पेड़

नरीमन तिराहे पर मंगलवार को पाकड़ का पेड़ कटना था। इस पेड़ के नीचे वर्षों पुराना मंदिर है। कई हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर को हटाने का विरोध किया था। वह सुबह ही नरीमन तिराहे पर पहुंचने शुरू हो गए थे। विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पेड़ को देर शाम तक नहीं काटा। बाकी जगह कटान होता रहा।

News Category