Skip to main content

Rewari News: बीमारी से परेशान मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, अस्पताल में मचा हड़कंप

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। वह पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। वह लंबे समय से टीबी की बीमारी से परेशान था। वह गांव काकोडिया का रहने वाला था। 

रेवाड़ी। शहर के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। टीबी की बीमारी से परेशान वह पिछले 15 दिन से अस्पताल में उपचार आधीन था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव काकोडिया निवासी करीब 60 वर्षीय रामफल लंबे समय से टीबी की बीमारी से परेशान था। करीब 15 दिन पूर्व वह रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट हुआ था। बताया जा रहा है कि वह बीमारी से काफी परेशान हो चुका था इसलिए बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

हादसे के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल यह है कि बीमारी से परेशान व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का जिम्मेदार कौन है?

हादसा : बस के नीचे आने से बुजुर्ग घायल

उधर, चालक द्वारा एकाएक बस चला देने से बस में चढ़ रहे बुजुर्ग बस से नीचे गिर पड़े और उनके पैर के ऊपर से बस निकल गई। घायल हालत में बुजुर्ग को धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत देख डॉक्टर ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना नौ अगस्त को हुई थी। घायल के बयान लेने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात मामला दर्ज कर चालक की तलाश आरंभ कर दी है।

घायल राज सिंह के बेटे कपिल ने बताया कि वह दिल्ली के सेक्टर 23 स्थित अशोका अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पिता दोस्तों के साथ जयपुर घूमने के लिए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के कानपुर से रजिस्टर्ड प्राइवेट बस से वह दिल्ली से सवार हुए थे।

News Category