PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, आईबी हुई अलर्ट; राजस्थान से दो को उठाया
PM Modi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले के सामने आने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सतर्क हो गया। राजस्थान के डीग जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी साइबर ठगी से भी जुड़े हैं।जयपुर। आईबी की तीन सदस्यीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी देने के मामले में राजस्थान के डीग जिले में दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों युवकों को पहाड़ी पुलिस थाने में लाकर पूछताछ की गई।
युवकों के नाम राहुल मेव और शाकिर मेव है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक साइबर ठगी भी करते हैं। मालूम हो कि पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसके बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुई।
ऐसे आईबी ने दबोचा
बता दें कि जिसके फोन से पीएम को धमकी दी गई थी, उस व्यक्ति ने फोन से राजस्थान के दहाना गांव में किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था। यह सूचना मिलने के बाद आईबी की टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान आईबी के साथ पहाड़ी थाने की पुलिस टीम भी थी।
- Log in to post comments