Skip to main content

 

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे और शहर छोटा पड़ गया। मंगलौर के नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए रुड़की के नगला इमरती से वाहनों को लक्सर की तरफ डायवर्ट कर हरिद्वार भेजा गया। इसके बावजूद हरिद्वार में भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ।

Image removed.Uttarakhand News: भीड़ से हांफ गया पूरा हरिद्वार, हर तरफ जाम ही जाम; ध्वस्त हुई यातायात व्यवस्था

, हरिद्वार। गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे और शहर छोटा पड़ गया। मंगलौर के नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए रुड़की के नगला इमरती से वाहनों को लक्सर की तरफ डायवर्ट कर हरिद्वार भेजा गया। इसके बावजूद हरिद्वार में भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ।

जाम से बचने के लिए यात्रियों ने पुलिस के रोकने-टोकने के बावजूद अपने वाहन शहर के अंदर दाखिल कर दिए, जिससे यात्री श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय निवासियों को भी भारी दिक्कत उठानी पड़ी। हाईवे पर रविवार रात यानि 24 घंटे बाद तक भी रुक-रुककर वाहन लग रहा था और भारी भीड़ के चलते वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आ रहे थे।

News Category