बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से स्क्रूटिनी के लिए कल यानी 2 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 जून 2024 तक जारी रहेगी। ऐसे छात्र जो विशेष परीक्षा/ कम्पार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
BSEB Scrutiny Registration 2024 कल से होंगे शुरू।
नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से विशेष एवं कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं उनके लिए बोर्ड की ओर से एक बार फिर से स्क्रूटिनी का मौका दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स कल यानी 2 जून से स्क्रूटिनी के लिए फॉर्म भर सकेंगे। छात्र स्क्रूटिनी के लिए एक या एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून 2024 तय की गई है।
इन साइट्स से कर सकेंगे अप्लाई
बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए छात्रों को secondary.biharboardonline.com या bsebscrutiny.com/login वेबसाइट का उपयोग करना होगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा के छात्र फॉर्म भरने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in या intermediate.bsebscrutiny.com का उपयोग कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन तय तिथियों में पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
कितना लगेगा शुल्क
स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। छात्रों को प्रति विषय की दर से 120 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद लॉग डिटेल भरें और इसके बाद अन्य मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- Log in to post comments