
मुरादाबाद/चंदौसी समाचार
चन्दौसी: RRK सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के पूर्व छात्र देव डूडेजा जिन्होंने यूपीएससी में 327 रैंक हासिल करके स्कूल एवम नगर नाम रोशन किया। उनके पंजाबी कॉलोनी,सीता रोड स्थित आवास पर जाकर उनके परिवार जनों की उपस्थिति में माता-पिता सहित सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एस के पांडे ने शाल उड़ाकर एवं मिठाई खिलाकर तथा उप प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने गुलदस्ता भेंट करके उनका सम्मान किया। प्रधानाचार्य डॉ पांडे एवं अन्य शिक्षकों ने उनकी विद्यालय समय की घटनाओं को याद किया एवं उनके माता-पिता एवं उनके द्वारा की गई मेहनत को सराहा विद्यालय के शिक्षक अनुज उपाध्याय,मुकेश गोले,आदित्य गुप्ता, अरुण दुबे, आदि उपस्थित रहे।
भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबन्धक डॉ० टीएस पाल ने नगर का नाम रोशन करने वाले देव डुडेजा के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवम परिवार को बधाई दी।तथा उनके लक्ष्य भेदी सफलता की सराहना की।बच्चों के लक्ष्य प्राप्त करने पर माता-पिता को जो अनुभूति होती हैं।उसको शब्दो मे बयान नही किया जा सकता है। इस दौरान दिनेश चंद्र गुप्ता,अनुज उपाध्याय,आकाश शर्मा, मुनीश बाबू,तरुण नीरज,धारा सिंह आदि पहुंचे।
- Log in to post comments