Skip to main content

एक युवक की सिर पर ईंटों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की लेकिन अभी तक स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक की पहचान रजत उर्फ गद्दी के रूप में हुई है। वह आश्रम में साफ-सफाई का काम करता था और वहीं सोता भी था। मामले की जांच जारी है।

बुलंदशहर। खुर्जा के तहसील मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में सिर पर ईंटों से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। अभी मामले में स्वजन की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सराय मुर्तजा बड़ा मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय रजत उर्फ गद्दी पुत्र राजेश मजदूरी करता था और तहसील मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में साफ-सफाई का कार्य भी करता था। वहीं वह महर्षि वाल्मीकि आश्रम में ही सो जाता था।

मंगलवार रात को भी वह प्रतिदिन की तरह आश्रम में गया था। इसी दौरान किसी ने उसकी सिर पर ईंटों से प्रहार कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह को कुछ लोगों ने आश्रम स्थित एक कमरे में चारपाई के निकट युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर जांच पड़ताल की गई। अभी मामले में मृतक के स्वजन ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

कोतवाली में तैनात प्रशिक्षु सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

अज्ञात में दी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

खुर्जा के तहसील मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में युवक की हत्या के मामले में स्वजन की तरफ से अज्ञात में पुलिस को तहरीर दी गई है। स्वजन ने जल्द से जल्द आरोपित की शिनाख्त करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लोगों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

युवक की हत्या के बाद पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जिससे घटना के संबंध में कोई सुबूत पुलिस के हाथ लग सके। इसके अलावा पुलिस द्वारा तहसील मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हालांकि अभी कोई ठोस तथ्य पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उधर स्वजन ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है।

छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था रजत

खुर्जा के बड़ा मोहल्ला निवासी रजत छह भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई विकास समेत पांच बहनों की शादी हो चुकी है। रजत की अभी शादी नहीं हुई थी। करीब डेढ़ साल से वह तहसील मार्ग स्थित आश्रम में ही रात को सो जाता था।

News Category