बुढ़ाना के हिंडन नदी पुल पर एक भीषण दुर्घटना में मिट्टी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में सकुशल बाहर निकाला गया। मृतकों के स्वजन को सूचित किया गया है।
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के हिंडन नदी पुल पर मिट्टी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। घटना में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में सकुशल बाहर निकाला गया।
सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से ट्रक में ईंट भट्ठे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी मुरादाबाद ले जाई जा रही थी। ट्रक बुढाना से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरकर पलट गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व हाइड्रा क्रेन की सहायता से नदी में गिरे ट्रक को बाहर निकाला गया।
ट्रक सवारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया
ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद और नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने चालक छोटेलाल तथा नील को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। दोनों घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती सकुशल बचाए गए ट्रक मालिक व मिट्टी व्यापारी।
सड़क के दोनों ओर लगा जाम
बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग को जोड़ने वाला हिंडन नदी पुल पर हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइड्रा को मौके पर मंगाकर ट्रक को नदी से निकलवाया। इस दौरान पुल के दोनों ओर मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने चौकी बायवाला, गढ़ी और उमरपुर में ही वाहनों को रुकवा दिया। घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए ट्रक के बाद पुल से हाइड्रा हटी तो जाम खोला गया। पुलिस ने जाम को खुलवाया है। हिंडन नदी की रेलिंग से गिरे ट्रक को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
कोहरे में रहती है हादसे की संभावनाएं
अभी ट्रक के नदी में गिरने की वजह नहीं पता लग सकी है। ट्रक से बचाए गए दो लोग अभी हादसे की दहशत में हैं।
- Log in to post comments