जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार मे Compact Sedan Car सेगमेंट में Honda Amaze Facelift 2024 की दूसरी जेनरेशन को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। जल्द ही इस गाड़ी की तीसरी जेनरेशन को लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले इसे स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में किस तरह की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Amaze की नई जेनरेशन को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया है। Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी की क्या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं
लॉन्च से पहले दिखी नई जेनरेशन Honda Amaze
होंडा की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Honda Amaze को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इसके पहले ही गाड़ी को सड़क पर स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पॉट की गई यूनिट में पूरी तरह से इसका डिजाइन सामने आ गया है।
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई जेनरेशन होंडा अमेज में कंपनी की ओर से स्लीक और शॉर्प डिजाइन रखा गया है। जो इसके फ्रंट और रियर दोनों में दिखाई देगा। नई कार में हैक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें क्लैमशेल बोनट और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। रियर से भी इसे स्लीक डिजाइन देने की कोशिश की गई है।
जारी हो चुके हैं स्कैच
होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज के लॉन्च से पहले स्कैच को जारी किया जा चुका है। जिसमें इसके कई फीचर्स और डिजाइन की जानकारी मिल रही थी। जारी हुए स्कैच के मुताबिक नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में नए डिजाइन की एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा और इसके फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। जिससे यह देखने में काफी स्पोर्टी लगेगी। इसमें डबल बीम वाली एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा। साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर को भी बदला जाएगा। गाड़ी के साइड व्यू मिरर के डिजाइन को भी काफी शॉर्प डिजाइन किया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड दिया जाएगा। जिसके ऊपर इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया जाएगा। नई अमेज में डिजिटल एसी पैनल दिया जा सकता है और इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। स्टेयरिंग पर क्रूज कंट्रोल सहित कई अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए स्विच दिए जाएंगे। इंटीरियर में ब्लैक और बेज रंग का उपयोग किया जा सकता है। मैनुअल के साथ ही नई अमेज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ लाया जाएगा।
सेफ्टी भी होगी दमदार
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से स्टैंडर्ड तौर पर कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ADAS को भी दिया जा सकता है। अगर इस गाड़ी में ADAS को दिया जाता है तो यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार हो जाएगी जिसमें इस सेफ्टी फीचर को दिया जाएगा। हाल में इसके कुछ फोटो जारी किए गए थे जिसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को देने की जानकारी मिल रही है।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में होंडा की ओर से अमेज को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti की ओर से भी 11 नवंबर को नई जेनरेशन Dzire को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा Hyundai Aura और Tata Tigor से भी इसका सीधा मुकाबला होता है।
कितनी होगी कीमत
नई जेनरेशन Honda Amaze के लॉन्च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा वर्जन की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास ही नई जेनरेशन अमेज की कीमत को रखा जा सकता है। फिलहाल बाजार में उपलब्ध दूसरी पीढ़ी की Honda Amaze की एक्स शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.13 लाख रुपये है।
- Log in to post comments